खगडि़या, मई 15 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि अभय कुमार गुड्डु बुधवार को मानवता और समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में 18वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान किया। श्री गुड्डु का यह कदम एक प्रेरणाप्रद सामाजिक योगदान है। यह आज के युवाओं के लिए एक सशक्त संदेश भी है कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाएं। रक्तदान के बाद श्री गुड्डु ने उपस्थित मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक यूनिट रक्त किसी ज़रूरतमंद मरीज के जीवन को बचा सकता है। अगर हम स्वस्थ हैं, तो हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम नियमित अंतराल पर रक्तदान करें। यह एक सरल प्रक्रिया है, लेकिन इसका प्रभाव गहरा और व्यापक होता है। गुड्डु ने यह भी बताया कि उन्होंने पहली बार वर्ष 2012 में...