रामगढ़, सितम्बर 8 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साईड स्थित गुरुसिंह सभा गुरुद्वारे में रविवार को नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ विधायक रोशनलाल चौधरी और गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भूपेंद्र सिंह सैनी ने स्वयं रक्तदान कर किया। मौके पर विधायक ने गुरुद्वारा कमेटी के साथ ब्लड बैंक संचालक डॉ एके झा की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। खून न तो किसी फैक्ट्री में बनता है और न ही इसका कोई विकल्प है। इसलिए इस जरूरत को पूरा करने के लिए सबों को रक्तदान करना चाहिए। आगे विधायक के साथ समाजसेवी मनोज राम, राकेश चौधरी, योगेश दांगी, अमरेश सिंह, सतीश मोहन आदि ने भी यहां बीपी, शुगर और आंखों की जांच कराई। शिविर में नागरमद मोदी सेवा सदन की ओर से रक्तदान...