रामगढ़, नवम्बर 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी रामगढ़ के की ओर से राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जरूरतमंद मरीजों की सहायता और मानवता सेवा के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अनूप कुमार उर्फ बाबू साहेब, वाइस चेयरमैन महावीर अग्रवाल और सचिव इन्द्रपाल सिंह सैनी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कुलाधिपति बीएन साह के दिशा-निर्देश में आयोजित इस शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अनूप कुमार ने कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता, बल्...