लखनऊ, जून 7 -- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और मुथूट ग्रुप की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। लोहिया संस्थान की टीम ने लेखराज स्थित मुथूट ग्रुप के कार्यालय में शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन सोसाइटी के चेयरमैन ओपी पाठक ने किया। चैयरमैन ओपी पाठक ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हम रक्तदान कर किसी की जान बचा सकते हैं, इसलिए समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती हैं। बल्कि 24 घंटे में कहीं ज्यादा रक्त बनता है। जो शरीर को स्वस्थ्य बनाने में मदद करता है। मुथूट ग्रुप के सीनियर रीजनल मैनेजर अनिल कुमार ने अपने कर्मचारियों को रक्त दान हेतु प्रोत्साहित किया। खून की एक यूनिट से तीन लोगों का जीवन बचता है। उन्होंने ऐसे श्रेष्ठ कार्य के लिए कर्मचारियों से रक्तदान ...