किशनगंज, सितम्बर 24 -- किशनगंज। एक संवाददाता रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय एसएसबी कैंप में मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन किया गया । एसएसबी 12वीं बटालियन फरिंगगोला में मंगलवार को सेवा पखवारा के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिला पदाधिकारी सह रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष विशाल राज ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया । इस मौके पर कमांडेंट बरजीत सिंह, उपकमांडेंट पवन कुमार, डीएसपी स्वपन रजक व रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा मौजूद रहे । शिविर में एसएसबी जवानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान किया । इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह जरूरतमंदों को जीवन प्रदान करती है। समाज मे जो रक्तदान को लेकर जो भ्रांति है उसे जन जागरूकता के द्वारा दूर ...