लखनऊ, अक्टूबर 15 -- नियमित रक्तदान करने वालों में दिल की बीमारी का खतरा कम होता है। शरीर में रक्त संचार बेहतर रहता है। जिससे दूसरे अंगों की भी सेहत सलामत रहती है। यह जानकारी कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने दी। वह बुधवार को कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती एवं विश्व छात्र दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, अवध प्रान्त, युवराष्ट्र एवं यूथ ऑफ मेडिकोज के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय सेवा है। नियमित रक्तदान से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है। जिससे रक्त संचार बेहतर होता है। दिल, यकृत समेत दूसरे अंग स्वस्थ रहते हैं। ट्रांसफ्...