जमशेदपुर, अगस्त 13 -- जमशेदपुर। रक्तदान करने से लोगों को कमजोरी हो जाती है यह एक भ्रम है बल्कि सच्चाई तो यह है कि इससे व्यक्ति और स्वस्थ होता है और दूसरों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान हर स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है। यह बातें पूर्वी सिंह घूम के एसएसपी ने सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर कहा। चेंबर भवन बिष्टुपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में सिविल सर्जन सहित अन्य कई लोग भी पहुंचे थे। सिविल सर्जन साहिर पाल ने भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने का सुझाव दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...