सीतापुर, अप्रैल 17 -- सीतापुर, संवाददाता। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, शाखा सीतापुर द्वारा बस स्टैंड के पास आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ डीएम अभिषेक आनंद ने फीता काटकर किया। डीएम ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर अधिक संख्या में आयोजित किए जाने चाहिए ताकि समाज में जागरूकता फैले और लोग स्वेच्छा से आगे आकर रक्तदान करें। निर्देश दिया कि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने हेतु इस प्रकार के शिविरों को योजनाबद्ध ढंग से और प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक को इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभानी चाहिए। रक्तदान केवल एक सेवा नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। डीएम ने सभी रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति ...