मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के रक्त केंद्र और राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से शनिवार को रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन मेडिकल कॉलेज सभागार में किया गया। इसका उद्घाटन प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ. आभा रानी सिन्हा ने किया। मौके पर रक्तदान शिविर लगाने प्रथम पुरस्कार जन हितैषिता संस्था को दिया गया। संस्था के प्रिंसु मोदी ने यह पुरस्कार लिया। दूसरा पुरस्कार पुलिस लाइन, होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र व स्टेट बैंक आफ इंडिया सहित 32 संस्थानों को दिया गया। मौके पर प्लेटलेट्स डोनेट करने के लिए पांच रक्तदाता को भी सम्मानित किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार प्रिंसु मोदी को ही दिया गया। कार्यक्रम में जनहितैषिता संस्था के 16 रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया गया। इन्होंने वर्ष 2024-2025 में चा...