साहिबगंज, नवम्बर 9 -- साहिबगंज। शहर के एलसी रोड स्थित जामा मस्जिद में रक्तदान शिविर लगाने को लेकर शनिवार की देर शाम सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान ने मौलवी एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर सलाह मशवरा किया। मौके पर उपस्थित सभी मस्जिद के मौलाना एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों को रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करने से सम्बंधित चर्चा की गईं एवं रक्तदान करने से स्वास्थ पर विभिन्न प्रकार के होने वाले स्वास्थ फायदे के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित सभी को रक्तदान शिविर में आकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने की अपील की गई। मौके पर डॉ सत्ती बाबू डबडा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...