नोएडा, जून 14 -- ग्रेटर नोएडा। महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति द्वारा स्वर्ण नगरी स्थित अग्रसेन भवन में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 60 लोगों ने रक्तदान किया। समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा व रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के सहयोग से आयोजित शिविर में लोगों ने बढ़चढ कर भाग लिया। मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि यह शिविर गौतमबुद्धनगर चेरीटेबिल ब्लड सेंटर के अनुभवी डाक्टरों की देखरेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर ओमप्रकाश अग्रवाल, अमित गोयल, ऋषि अग्रवाल, अनिल सिंघल, गिरीश जिंदल आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...