बुलंदशहर, अगस्त 4 -- शिकारपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर में देव क्लीनिक पर लक्ष्मी हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान करने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ी रही। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर बाद तक करीब 55 लोगों ने रक्तदान किया। क्लीनिक संचालक डॉ. देव ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान महादान है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। जिससे किसी को भी रक्त की कमी न हो सके। इस मौके पर कुलदीप चौधरी, करन राठी समेत लक्ष्मी हॉस्पिटल का स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...