रुडकी, मई 4 -- देवभूमि आदर्श सोसायटी की ओर रविवार को आदर्श नगर में 14वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 48 महादानियों ने पहुंचकर रक्तदान किया। रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और साल में दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करने से जहां हमारे स्वास्थ्य को लाभ मिलता है वहीं दूसरे व्यक्ति को भी जीवनदान मिलता है। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय है। सोसाइटी अध्यक्ष आदित्य तोमर ने कहा कि उनकी सोसायटी हमेशा सामाजिक कार्यों में लगी रहती है। बताया कि उनका संकल्प है कि जब भी किसी को खून की आवश्यकता है तो उनका पूरा प्रयास रहेगा कि इसकी पूर्ति की जाए। सोसायटी संरक्षक सचिन कश्यप ने लोगों से निवेदन किया कि जब...