मुजफ्फर नगर, फरवरी 23 -- फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित त्यागी सभा भवन में अदम्य सहयोगी संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मानित रक्तदाताओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर के आयोजक सचिन त्यागी (पावटी) ने बताया कि शिविर में महिला-पुरुष 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तवीर साथियों को प्रमोद त्यागी, राजीव गर्ग व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी ने प्रमाण पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर के आयोजक सचिन त्यागी (पावटी) ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगी साथियों का धन्यवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...