हजारीबाग, जून 14 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। डीवीसी कोनार डैम में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोनार डिस्पेंसरी, सीएसआर और आरोग्यं हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन कोनार परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह ने फीता काटकर तथा दीप जलाकर किया। शिविर में 31 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिसमें पर्यावरणविद् सुरेश राम ने 22वीं बार रक्तदान कर मिसाल कायम की। मौके पर परियोजना प्रधान ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्तदान से कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है। डॉ. बीएन मंडल कहा कि रक्तदान से उच्च रक्तचाप और हृदय से संबंधित बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है। सीएसआर प्रभारी सुनील कुमार ने साल दर साल रक्तवीरों की संख्या में बढ़ोतरी पर खुशी जाहिर की। रक्तवीरों में असैनिक विभाग के रविरंजन प्रसाद, पर्यावरण...