पाकुड़, सितम्बर 25 -- रक्तदान शिविर में 152 लोगों ने किया रक्तदान पाकुड़। प्रतिनिधि आदि कर्मयोगी अभियान एवं प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिले के सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रक्त अधिकोष, पुराना सदर अस्पताल पाकुड़, सीएचसी हिरणपुर, सीएचसी लिट्टीपाड़ा, सीएचसी अमड़ापाड़ा, सीएचसी महेशपुर तथा सीएचसी पाकुड़िया में आयोजित की गयी। इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने रक्त अधिकोष, पुराना सदर अस्पताल में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। इस दौरान जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कुल 152 लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की। इधर हिरणपुर प्रखंड में प्रोजेक्ट जागृति के तहत हर माह की भांति इस माह भी डीसी मनीष क...