हजारीबाग, फरवरी 19 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। मंगलवार को अन्नदा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मसरातु पंचायत स्थित कृष्णानगर गांव में सात दिवसीय शिविर के समापन पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 14 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात डॉ जॉनी रूफीना तिर्की और डॉ नीलमणि मुखर्जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने स्वयंसेवकों को रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी और ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उपाय बताएं। रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार यादव द्वारा अतिथियों का स्वागत क...