हापुड़, सितम्बर 18 -- 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे भाजपा सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नगर मण्डल द्वारा कमलावती मदनलाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हरेन्द्र सिंह तेवतिया एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक भाटी मौजूद रहे। इस दौरान गढ़ नगर सेवा पखवाड़ा संयोजक रोहित मल्होत्रा ने बताया कि शिविर में कुल 102 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में विधायक हरेन्द्र सिंह तेवतिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक भाटी, जिला मंत्री पिंकी त्यागी, निवर्तमान विधायक कमल सिंह मलिक, ब्लॉक प्रमुख जगदीश कर्दम, विद्यालय प्रबंधक अनिल आर्य, प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र चौहान, गढ़ नगराध्यक्ष दीपक गौड़ सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...