गिरडीह, नवम्बर 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मोंगिया स्टील लिमिटेड के मुख्य कार्यालय में सदर अस्पताल गिरिडीह के सहयोग से मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मोगिया स्टील के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया सहित लगभग 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। सनद रहे कि झारखण्ड स्थापना के 25वीं वर्षगांठ पर झारखण्ड सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्देश प्रदान किया गया था। जिसके अंर्तगत मोंगिया स्टील ने अपने सभी यूनिट के अधिकारियों एवं कर्मियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। जिसके फलस्वरुप 100 से अधिक लोगों ने मोंगिया स्टील में लगे शिविर में रक्तदान किया। शिविर के आयोजन पर मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि हम और हमारा परिवार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हमेशा रक्तदान करते चले आए...