जमशेदपुर, सितम्बर 8 -- बालिगुमा स्थित मथुरा पैलेस में सोमवार को स्वर्गीय सिरोमन सिंह जी की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को आरम्भ संस्था एवं सीरोमन सिंह मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवकों एवं समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। सर्वप्रथम ट्रस्ट के अध्यक्ष मथुरा सिंह, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद, विजय खान, एलबी सिंह, प्रिंस सिंह, अनीता सिंह, आरंभ संस्था के संस्थापक सत्यम सिंह और अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह ने स्वर्गीय सीरोमन सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।सत्यम सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में सेवा और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाना रहा। शिविर में युवाओं के साथ-साथ विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भी उत्स...