उरई, दिसम्बर 3 -- कोंच। एचडीएफसी बैंक कोंच शाखा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एक दर्जन भर से अधिक लोगों ने रक्तदान कर पुनीत काम किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र उर्फ शीलू पड़री तथा ब्रांच मैनेजर अमित श्याम श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। ऐसे आयोजन समाज को सेवा और सहकारिता की दिशा में प्रेरित करते हैं। इस दौरान विनय कुमार, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र वर्मा सहित कई युवाओं ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। बैंक स्टाफ में सीनियर मैनेजर गौतम गुप्ता, उप शाखा प्रबंधक नितिन सिंघल, सेल्स ऑफिसर पुनीत तिवारी, अंशुल खरे, विपेंद्र कुमार, कपिल दुबे, ऋषभ पटैरिया, विक्रम यादव, नमन हिंगवासिया आदि रहे। ...