सहारनपुर, नवम्बर 6 -- गंगोह में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा लड़कियों के साथ छेड़खानी और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक नामजद सहित 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि बताया कि मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर में दीपक सैनी एवं उसके साथियों ने शिविर का विरोध करते हुए जबरदस्त हंगामा किया। जबकि शिविर कानूनी रूप से वैध था, लेकिन इन लोगों ने शिविरा में मौजूद कई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की। बुधवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली गंगोह में नामजद दीपक सैनी व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि शिविर में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ एवं अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया था।...