बागेश्वर, जून 14 -- बागेश्वर। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल स्थित रक्तकोष में रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में एक बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, सचिव आलोक पांडे और जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रक्तदान शिविर में एसडीआरएफ के जवानों, रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों और स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 35 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 25 लोगों ने रक्तदान किया। सोसायटी के पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। यही भावना रक्तदान को सबसे महान सेवा बनाती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे आगे भी नियमित रूप से रक्तदान कर मानवत...