लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को भाजपा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक रोमी साहनी ने फीता काट कर किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 16 लोगों ने रक्तदान किया। विधायक रोमी साहनी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। आज शिविर में जितने लोगों ने रक्तदान किया है हमने आज उतनी ही जिंदगियां बचाने का कार्य किया है। भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा का आयोजन प्रारंभ हुआ है जो दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती पर समाप्त होगा। शिविर में अमित महाजन, रमेश गुप्ता, अनुपम राय, शोभित कुमार, कार्तिक गर्ग, अवधेश सक्सेना, ...