शामली, जून 2 -- शहर के वीवी इंटर कालेज रोड पर विभिन्न सामजिक संगठनों के सहयोग से सर्वोदय ब्लक बैंक द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवियों ने पहुंचकर करीब 110 यूनिट रक्तदान किया। रविवार को रक्तदान शिविर का शुभारंभ समाजसेवी पुनीत द्विवेदी व ब्लड बैंक के डायरेक्टर अजय संगल ने किया। इस दौरान रक्तदान शिविर में पहुंचे विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने रक्तदान किया। कैंप में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा रक्तदाओं की जांच की गई, जिसके बाद 110 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। अजय संगल ने लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया और कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नही आती है, बल्कि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर पुनीत द्विवेदी, साबिर अली, मनोज कुमार, संदीप कुमार, अभय संगल, दीपक बंसल, सुम...