हजारीबाग, नवम्बर 19 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि । हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से मंगलवार को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अविनाश कुमार के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। दोपहर लगभग 3:30 बजे बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लगभग 58 वर्षीय चतुर्थवर्गीय बुजुर्ग कर्मचारी वरुण पांडेय के परिजन बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पहुंच कर प्रभारी डॉ अविनाश कुमार को ढूंढते हुए हो हंगामा करने लगे। कहने लगे की कहां गए हैं चिकित्सा प्रभारी जो हमारे पिताजी के साथ बदसलूकी की है। परिजनों ने कहा बीपी के मरीज होने के बावजूद भी जबरन रक्तदान करवाया हैं। चिकित्सा प्रभारी अस्पताल परिसर में तो नहीं मिले । चिकित्सा प्रभावी डॉक्टर अविनाश कुमार एवं वरुण पांडेय के परिजन पैदल ही जाने लगे और जाते...