भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर इसका आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष के साथ ही कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राज कुमार राजपूत एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर एडीजे द्वितीय दीपक कुमार, एडीजे संदीप सिंह, शिव कुमार शर्मा और सुगंधा प्रसाद के अलावा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय राजेश रंजन के साथ ही अन्य न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायालय कर्मी, अधिवक्ताओं, पारा विधिक स्वयंसेवक ने रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...