अररिया, फरवरी 19 -- पलासी । (ए.सं.) प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ आदित्य प्रकाश की देखरेख में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्त दान शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, पत्रकार व आम लोगों ने कुल नौ यूनिट रक्त दान किया गया। यह जानकारी प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम ने दी। मौके पर बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि ब्लड दान मानव हित में सभी युवा नागरिकों जनहित सेवा की भाव से करना चाहिए। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि ब्लड दान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। ब्लड दान करने वालों में सीओ सुशीलकांत सिंह, पत्रकार अशोक झा, मुखिया बीरेंद्र पासवान, शंभू पासवान, मायानंद यादव उर्फ फौजी, रही मासूम रेजा, पंकज कुमार आदि शामिल हैं। इस अवसर पर बीडीओ आदित्य प्रकाश,प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम, बीएचएम चंदन कुमार, नितेश कुमार, म...