दुमका, नवम्बर 27 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी स्थित सीएचसी में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 10 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। शिविर में रक्तदान करनेवाले रक्तदाताओं में बासुकीनाथ निवासी संजीव कुमार झा, अभिषेक झा, सहिया साथी सरोज शर्मा, सीता देवी, पिंकी देवी, रीता देवी, विश्वनाथ पंजियारा, सीता देवी, दिलीप राय, नंदू भंडारी ने रक्तदान किया। शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को एक मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से रक्तदाताओं के रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई थी। इसके पूर्व भी जरमुंडी स्थित आईटीआई भंगाबांध में आयोजित रक्तदान शिविर में 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था। शिविर के आयोजन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजू कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीनबंधु ...