दुमका, जनवरी 12 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 16 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में रक्तदान करनेवाले रक्तदाताओं में बासुकीनाथ निवासी सुजीत कुमार मिश्रा, हिमांशु गोस्वामी, मोहित कुमार झा, मनोरंजन झा,सीएचसी के चिकित्सक डा. गुफरान, डा. अभिषेक कुमार , डा. राज वर्मा, स्वास्थ्य कर्मी पंकज यादव, कौशल कुमार, तपन कुमार दास, गोपीनाथ दास, कुंदन कुमार मंडल, अमित कुमार, दिनेश गोस्वामी, राजकुमार व नोनीहाट निवासी पियूष घीड़िया ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को विधायक देवेंद्र कुंवर, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ अनिल प्रसाद व अंचल अधिकारी संजय कुमार ने प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चिकि...