सहारनपुर, जुलाई 7 -- सहारनपुर। कस्बे में सोमवार को एक फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान शिविर को लेकर विवाद हो गया। संस्था ने ट्रैक्टर में ब्लड वैन जोड़कर शिविर का संचालन शुरू किया था। स्थानीय लोगों ने इसकी व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर आपत्ति जताई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिविर बंद करा दिया। अंबेहटा में सोमवार को एक फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर लगाया। शिविर शुरू हुए कुछ ही देर हुई थी कि लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों का कहना था कि इस तरह खुले में और ट्रैक्टर से जुड़ी वैन में रक्तदान कराना न तो सुरक्षित है और न ही मेडिकल मानकों के अनुरूप। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रक्तदान शिविर बंद करा दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए संस्थ...