साहिबगंज, नवम्बर 22 -- साहिबगंज। कोटालपोखर पीएचसी अंतर्गत श्रीकुंड में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसकी उद्घाटन सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों, ब्लड डोनरों एवं स्थानीय जनमानस को संबोधित करते हुए उन्होंने रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक मानवीय सेवा है जो किसी की जान बचाने में सहायक होती है। नियमित रक्तदान से न केवल समाज को लाभ मिलता है, बल्कि दाता के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आपातकालीन स्थितियों में उपलब्ध रक्त किसी भी रोगी के लिए जीवनरेखा का कार्य करता है। रक्तदान शिविर में विशेष रूप से युवा वर्ग में उत्साह देखने को मिला, जिसकी सिविल सर्जन द्वारा प्रशंसा की गई। इस अवसर पर सीएचसी बरहरवा की चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ....