कटिहार, मई 19 -- मनिहारी। नगर के अग्रसेन भवन मे निःशुल्क नेत्र जांच शिविर तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मनिहारी युवा मंच के द्वारा आयोजित किया गया था। जिसका विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक ने कहा की रक्तदान बहुत बड़ी जन कल्याण का कार्य है। लोगो मे यह जागरूकता होनी चाहिए की रक्त दान से शरीर मे कोई हानि नही होता है। विधायक ने रक्त दान शिविर के आयोजक को धन्यवाद देते हुए कहा की मानवता के लिए यह बहुत बड़ी समाजसेवा है । इस शिविर मे युवाओ ने चढ़ बढ़ रक्त दान किया। इस मौक़े पर मनिहारी के युवा समाज सेवी कुमार गौरव , हरि अग्रवाल,योगेंद्र चौधरी, प्रिंस गुप्ता ,सचिन चौधरी,राजीव चौधरी, सौरव सेतु , श्याम वर्धन,अनिल अग्रवाल , मो वारिश , ज्ञान चौधरी , श्रावण कुमार सहित अन्य कई युवाओ ने रक्तदान कर शिविर को सफल ब...