श्रावस्ती, मई 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। रेडक्रॉस शाखा श्रावस्ती की ओर से गुरुवार को रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। इस मौके पर रेडक्रॉस अध्यक्ष डीएम ने जिला दिव्यांग पोषण पुनर्वास केंद्र में रक्तदान शिविर का फीता काटकर कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर डीएम ने जरूरतमंद दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान किए। शिविर में डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि श्रावस्ती रेडक्रॉस शाखा की ओर से सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर कार्य किया जा रहा है। विभिन्न आपदाओं, टीवी मुक्त अभियान, दिव्यांग जनों व वृद्ध जनों की सहायता के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य सराहनीय है। सचिव अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि रेडक्रॉस दिवस विश्व में शान्ति के क्षेत्र में पहले नोबेल पुरस्कार विजेता जीन हेनरी ड्यूनेट के जन्म दिवस आठ मई को मनाया जाता है। इस दौरान रेडक्रॉस शाखा ने रक्तदान करने के ...