गुमला, मार्च 4 -- गुमला, संवाददाता। रेड क्रॉस सोसाइटी,गुमला की कार्यसमिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदर अस्पताल में रक्त की आवश्यकता को देखते हुए होली के बाद रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे विशुनपुर प्रखंड के तुमसे गांव निवासी मुन्ना लोहारा की 14 वर्षीय पुत्री,जो दोनों आंखों से अंधी है, के इलाज के लिए Rs.75 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया। डीसी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी मानवता की सेवा में तत्पर है और आगे भी सेवा कार्यों को जारी रखा जाएगा। उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के कोष को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करने और कार्यालय भवन आवंटन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बैठक में गुमला एसडीओ राजीव नीरज, चैनपुर एसडीओ पूर्णिमा कुमारी,डॉ. स...