सिमडेगा, दिसम्बर 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सीएस डॉ सुंदर मोहन सामाद की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर को लेकर बैठक की। बैठक में रक्तदान के लिए ग्रामीणों को जागरुक करने का निर्णय लिया गया। साथ ही व्यापक रुप से प्रचार प्रसार करने की बात कही गई। बैठक के माध्यम से सोसाइटी एवं एनजीओ को लगातार कैंप लगाने का निर्देश दिया गया। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक होकर रक्तदान करें। बैठक में कहा गया कि स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में विधायक प्रतिनिधि समी आलम, मो शकील अहमद, मो ग्यास सहित कई एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...