गोरखपुर, जुलाई 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सन रोज संस्थान की ओर से शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित लॉन में रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्थान की संस्थापिका चंद्रकला देवी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को सम्मानित किया गया। संस्थान के चेयरमैन विवेक कुमार अस्थाना व जिला अस्पताल रक्तदान के प्रभारी प्रशांत अस्थाना ने भी विचार व्यक्त किए। आभार संस्था के संरक्षक विजय खेमका ने किया। शिविर में अभिषेक कुमार पांडेय, मो इरफानुल्लाह मुगल, पूर्व पार्षद राजेश जायसवाल, पत्रकार दुर्गेश चन्द ओझा, पुनीत भारद्वाज, संतोष चौधरी, रवि वर्मा, अनुराग खेमका एवं नायडु ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष उमेश चंद, ...