अयोध्या, अगस्त 6 -- अयोध्या, संवाददाता। देवकाली स्थित डा. बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक दिवसीय रक्तदान एवं एनीमिया जागरुकता चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी प्रवीण कुमार ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल किसी की ज़िंदगी को बचाने का माध्यम है, बल्कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा भी है। शिविर में 40 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डा. आशीष कुमार सिंह, डा. चंद्रमुखी गुप्ता एवं डा. विकास मिश्रा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...