संतकबीरनगर, फरवरी 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर पर रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें दस लोगों ने ब्लड डोनेट किया। स्वास्थ्य कर्मी और युवाओं ने रक्तदान में सहभगिता की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. राजेश पटेल की देखरेख में लगाए गए कैम्प में एलटी अमित कुमार, डॉ. राजेश पटेल, आईओ धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, बीपीएम अमित कुमार, सन्तोष कुमार, हीरालाल, उत्कर्ष, अवधेश कुमार, आदिती पटेल समेत दस लोगों ने रक्त दान किया। मेडिकल टीम ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद रक्तदान कराया। लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया। डॉ. राजेश पटेल ने कहा कि रक्तदान के जरिए किसी की जिंदगी बचाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। इससे न केवल जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है बल्कि यह सामाजिक कर्त्तव्य निभाने का...