चित्रकूट, जून 24 -- चित्रकूट, संवाददाता। गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर में आगामी 26 जून को होने वाले रक्तदान को वृहद बनाने के साथ ही सफल करने की तैयारियों में स्वास्थ्य महकमा जुटा है। अधिक से अधिक लोग शिविर में आकर रक्तदान करें, इसके लिए सीएचसी में व्यापार मंडल के साथ प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बैठक कर रणनीति बनाई है। आगामी 26 जून सीएचसी राजापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है। स्वास्थ्य विभाग विभिन्न संगठनों से शिविर में सहभागिता निभाने के लिए संपर्क कर रहा है। इसी के तहत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ प्रभारी चिकित्साधिकारी डा दिनेश सिंह ने बैठक की। कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान करने से रक्तदान का महत्व बहुत अधिक है। क्योंकि यह न केवल किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकता है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। रक्तदान क...