दुमका, सितम्बर 16 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में रक्त अधिकोष दुमका में रक्त की कमी एवं अधिकोष में नियमित रूप से रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा अपना रक्तदान कर किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं उपहार देते हुए सम्मानित किया। बीडीओ ने रक्तदान को जीवन बचाने का महत्त्वपूर्ण माध्यम बताया। कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। बीडीओ ने कहा कि हमारे शरीर में रक्त का निर्माण लगातार होता रहता है, इसलिए थोड़ी-सी मात्रा का दान करने से स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। लेकिन यह दान किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। दुर्घटना ऑपरे...