लातेहार, नवम्बर 29 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ उप प्रमुख राजकुमार ने फीता काटकर किया। विशेष रूप से उन्होंने स्वयं पहला रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। राजकुमार ने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है, जिससे अनगिनत लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक विद्यार्थी ने इस अवसर पर अपने जीवन का 70वां रक्तदान कर विशेष योगदान दिया। उनके साथ पांच अन्य लोगों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। मौके पर कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...