रुडकी, मई 8 -- शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसायटी की ओर से गुरुवार को सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 34 लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान वक्ताओं ने अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया। ब्लड बैंक में लगे शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। इनरव्हील की चेयरमैन सुजाता आहूजा और ने शहर चेयरमैन रमा भार्गव ने बताया कि थैलीसीमिया से जूझ रहे बच्चों के लिए सरकार की तरफ से फ्री ब्लड मिलता है और ऐसा करने से हम कई बच्चों को जीवन दे सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...