हरिद्वार, सितम्बर 18 -- संसार होंडा के सिंहद्वार शोरूम में गुरुवार को ब्लड वॉलंटियर्स और मां गंगे ब्लड बैंक की ओर सेस आयोजित शिविर में 51 यूनिट रक्तदान किया गया। संसार होंडा के निदेशक शक्ति वर्धन ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य कार्य है, जो किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने का सबसे सरल और श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से दाताओं के स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि इससे नए रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है। शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र, अल्पाहार और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...