हाथरस, अक्टूबर 29 -- सासनी, संवाददाता ।आगरा अलीगढ रोड स्थित रोडबेज बस स्टैण्ड के निकट पं. चेतराम धर्मशाला में बापू ब्लड बैंक के विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब अठानवे रक्तवीरों ने रक्त जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने हेतु रक्तदान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। बुधवार को रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाथरस आशीष शर्मा, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, मनोज शर्मा, तारा चंद्र शास्त्री, पावन भारद्वाज, डॉ अमित ने संयुक्त रूप से भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। संस्था के अध्यक्ष आचार्य खगेंद्र शास्त्री ने कहा कि रक्तदान महादान है आवश्यकता पड़ने पर जब रक्त नहीं मिलता तो उसकी कीमत का अंदाजा लगता हैस कहा कि आपके रक्तदान से किसी का जीवन बचा है तो वह अपने आप में महा पुण्य कार्य है । ...