गढ़वा, नवम्बर 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बुधवार को राज्य स्थापना के रजत जयंती के मौके पर सदर अस्पताल परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उसमें डीसी व डीडीसी समेत 15 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी दिनेश यादव व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। यह मानव जाति के कल्याण के लिए सबसे बेहतरीन उपहार है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक योग्य व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान कर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, जो मानव जाति की सच्ची सेवा है। उन्होंने रक्तदान को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है बशर्ते की कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित न हो। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नही...