बिजनौर, जून 12 -- रक्त दान महादान टीम के वाट्सअप ग्रुप के तीन वर्ष पूरा होने पर दरियापुर स्थित चेरीटेबल ब्लैड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें सभी ने रक्तदान किया। दरियापुर स्थित चेरीटेबल ब्लैड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने फीता काटकर किया। संचालक हाजी फहीम अख्तर की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और रक्तदान कर किसी की भी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने सभी से रक्तदान करने की अपील की वक्ताओं ने रक्तदान के लाभ भी विस्तार से बताए। इस मौके पर कई लोगों ने रक्तदान भी किया। वहीं मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम में आए अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर सुभाष जैन, पंकज मेहरा, शगुफ्ता, प्रदीप गुसाई, कैकशा, सपा नेता हाजी मोह...