बोकारो, नवम्बर 13 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बुधवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान बहुत जरूरी है। उन्होंने समाज के हर वर्ग के नागरिकों से आगे बढ़कर रक्तदान करने की अपील की। रक्त दान करने से कोई कमजोरी नहीं होती है। रक्त देने से शरीर स्वस्थ्य होता है, नया रक्त बनता है। शिविर में सबसे पहले सिविल सर्जन व मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे ने रक्तदान किया। डीसी ने सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं व युवाओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य ...