हाथरस, नवम्बर 1 -- हाथरस। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में शुक्रवार को हुतात्मा दिवस पर कारसेवा में शहीद हुए हुतात्माओं की स्मृति में तत्वावधान में मुरसान गेट स्थित एक ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद हुए हुतात्माओं के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ का समाज में सेवा, सहयोग और मानवता की भावना को प्रबल करना था। रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दिया। इस दौरान 64 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन कर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने किया । उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। बजरंग दल हर वर्ष राम जन्मभूमि की कार सेवा में उस समय की सरकार द...