किशनगंज, मई 30 -- किशनगंज, संवाददाता। शुक्रवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के अंतर्गत फिशरीज कॉलेज एवं पशु चिकित्सा एवं पशुपालन कॉलेज, अर्राबाड़ी, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दोनों ही महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। रक्तदान शिविर का उद्घाटन फिशरीज कॉलेज के डीन डॉ. वीपी. सैनी तथा पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. चंद्रहास की उपस्थिति में संपन्न हुआ। डॉ. वीपी सैनी ने इस शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि रक्तदान नि:स्वार्थ सेवा का एक श्रेष्ठ रूप है। एक रक्तदाता अपने एक निर्णय से किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान दे सकता है। यह न केवल चि...